जामताडा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से कोरोना माहामारी में बंद देवघर बैद्यनाथ धाम मंदिर (Baidyanath Dham Temple) सहित सभी धार्मिक स्थलों (Religious Place) को खोलने की मांग की है. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने लंबे समय से विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है. श्रद्धालुओं को मंदिर में आकर पूजा करने पर रोक लगा दी गई है.
इसे भी पढ़ें: इस साल भी सावन मेला पर संकट के बादल, बासुकीनाथ मंदिर के पुजारी और दुकानदारों की बढ़ी मुश्किलें
विधायक इरफान अंसारी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बैद्यनाथ धाम मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थलों को कोविड नियम के तहत श्रद्धालुओं के लिए खोलने का अनुरोध किया है. विधायक ने कहा, कि देवघर स्थित बाबा मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिर है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन कोरोना काल में मंदिर को बंद कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है.
कोरोना महामारी में दवा के साथ दुआ जरूरी- इरफान अंसारी