जामताड़ा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से झारखंड में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने और जीवन रक्षक दवाइयां देने की मांग की है.
केंद्र सरकार झारखंड के साथ कर रही सौतेला व्यवहार, राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत: इरफान अंसारी - झारखंड में ऑक्सीजन प्लांट
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर झारखंड में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं कराने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
इरफान अंसारी
500 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में 500 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है, लेकिन झारखंड में एक भी प्लांट लगाने की घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झारखंड पर विशेष ध्यान देने की अपील की.