झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक इरफान अंसारी ने की अपने सरकार के मंत्री की आलोचना, स्वास्थ्य व्यवस्था पर जताई चिंता - विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी शुक्रवार को अपनी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पर बरसे. उन्होंने कहा कि उन्हें दुख होता है उनके दल से जुड़े मंत्री के विभाग के चलते लोग मारे जाते हैं.

mla-irfan-ansari-criticized-minister-of-his-government-banna-gupta
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी

By

Published : May 6, 2022, 11:11 PM IST

जामताड़ाःजामताड़ा विधायक इरफान अंसारी शुक्रवार को अपनी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पर बरसे. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार के उनके ही दल के मंत्री स्वास्थ्य मंत्री हैं लेकिन उन्हें दुख होता है जब लोग स्वास्थ्य विभाग की खामियों के चलते मारे जाते हैं. उन्होंने सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन खोले जाने और उससे लोगों की मौत होने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-25 साल तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहेंगे हेमंत सोरेनः इरफान अंसारी

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने शुक्रवार को अपने दल के कोटे से ही स्वास्थ्य मंत्री बने बन्ना गुप्ता पर जमकर निशाना साधा. विधायक इरफान अंसारी नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी नर्सिंग होम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. बतौर मुख्य अतिथि नर्सिंग होम का उद्घाटन करने के बाद जामताड़ा विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार के उनके ही दल के मंत्री स्वास्थ्य मंत्री हैं लेकिन उन्हें दुख होता है जब लोग स्वास्थ्य विभाग की खामियों के चलते मारे जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details