झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक इरफान अंसारी ने सांसद निशिकांत दुबे पर लगाया कानून तोड़ने का आरोप, सरकार से की गिरफ्तारी की मांग

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सभी दलों ने जीत के लिए ताकत झोंक दी है. वहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी जोरों पर चल रहा है. विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर कानून तोड़ने का आरोप लगाया है. विधायक ने सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

mla-irfan-ansari-accused-mp-nishikant-dubey-of-violation-of-law-in-jamtara
इरफान अंसारी

By

Published : Mar 31, 2021, 2:01 AM IST

जामताड़ा:कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी ने गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर कानून तोड़ने का आरोप लगाया है. विधायक इरफान अंसारी ने ट्वीट कर सांसद को गिरफ्तार करने की मांग की है.

इरफान अंसारी का निशिकांत दुबे पर आरोप

इसे भी पढे़ं: मधुपुर उपचुनावः भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में भाजपा ने की जनसभा, कई नेताओं ने किया संबोधित


विधायक इरफान अंसारी ने ट्वीट कर सांसद निशिकांत दुबे पर कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी, देवघर पुलिस और कांग्रेस के पदाधिकारी को ट्वीट कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. टि्वटर पर विधायक ने लिखा है कि मधुपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में लगातार गोड्डा सांसद कानून तोड़ रहे हैं.

इरफान अंसारी का ट्वीट



मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव को लेकर बीजेपी और महागठबंधन आमने-सामने है. इस दौरान राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र देवघर जिला अंतर्गत और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है. गोड्डा से निशिकांत दुबे सांसद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details