जामताड़ा: सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे की है. मृतक की पहचान 15 वर्षीय संदीप दास निवासी गांव बोदमा स्थित शिव मंदिर के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि एक ट्रक बिहार के शेखपुरा जिले से पत्थर का चिप्स लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरडाल यात्री शेड के पास उसने एक बाइक को अपने चपेट में ले लिया. जिससे बाइक ट्रक के पहिए में बुरी तरह फंस गया. इस पर सवार संदीप दास की मौत हो गई.
जामताड़ा में ट्रक की टक्कर से फुटबाल खिलाड़ी की मौत, हादसे के वक्त मैच के लिए जा रहा था किशोर - जामताड़ा में एक युवक की मौत
जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई. इस घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने विरोध में घंटों मिहिजाम जामताड़ा मुख्य सड़क को जाम रखा. प्रशासन के आश्वासन मिलने के बाद उत्तेजित ग्रामीण शांत हुए और आवागमन सामान्य हुआ.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण यात्री शेड शहरडाल के पास जामताड़ा मिहिजाम मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर के मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की जबकि लोग डीसी को घटनास्थल पर ही बुलाने की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दिया गया. यहां करीब 2 घंटे के बाद जामताड़ा एसडीओ संजय और बीडीओ पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए उसके परिजन और लोगों से बातचीत कर मामले को सुलझाने में सफल रहे.
आश्वासन के बाद सौंपा गया पुलिस को शव
जिला प्रशासन के आश्वासन पर लोगों ने सहमति जताते हुए मुख्य मार्ग को 11 बजे वाहनों के आवाजाही के लिए खोल दिया. इस मौके पर प्रशासन की ओर से तत्काल दाह संस्कार करने के लिए राशि मुहैया कराने की बात कही और मृतक के परिजन को अंबेडकर आवास, ट्रक ओनर को आर्थिक सहायता देने की बात कही.
मृतक होनहार युवा खिलाड़ी
मृतक संजीव दास जामताड़ा जिले का एक होनहार और उभरता हुआ युवा खिलाड़ी था, जो कि राज्य स्तर पर एथलीट में अपनी भागीदारी को निभाते हुए पुरस्कार जीत कर जिला का नाम रोशन किया था. उपस्थित लोगों ने बताया कि संदीप का रुझान फुटबॉल में भी था, जो कि सोमवार को करमाटॉड में होने वाले फुटबाल मैच में भाग लेने के लिए ही जा रहा था कि घटना हो गई.
ये भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की लोगों से अपील, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं त्यौहार
संदीप 10वीं कक्षा का था विद्यार्थी
मृतक संदीप दास दसवीं कक्षा का विद्यार्थी था, जो कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरडाल में पढ़ाई कर रहा था और अगले वर्ष दसवीं की परीक्षा देने वाला था. इस दर्दनाक घटना के बाद उसके माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है. संदीप निहायत ही गरीब परिवार से था. जिसका भरण पोषण उसके पिता किसी तरह मजदूरी करके कर रहे थे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने संजीव की शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज कर मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी भागने में सफल रहा.