जामताड़ा: जिला खनन पदाधिकारी ने जिले के सभी खनन पट्टाधारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिले के सभी खनन पट्टाधारियों ने भाग लिया, बैठक में पट्टा धारियों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्त करने के उद्देश्य से अगले माह तक रॉयल्टी जमा करने को कहा गया. इसके साथ ही पट्टाधारियों को सरकार के निर्देश के तहत खनिज परिचालन वाहन पर जीपीएस लगाने को कहा गया.
पट्टाधारियों को रॉयल्टी जमा करने का निर्देश
खनन पदाधिकारी ने पट्टाधारियों को अनिवार्य रूप से खनिज परिवहन पर 2 माह के अंदर जीपीएस लगाने को कहा गया. खनन पदाधिकारी राजाराम ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्त करने के उद्देश्य से पट्टाधारियों के साथ बैठक बुलाई गई. ताकि समय पर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्त हो सके. इसके लिए सभी पट्टाधारियों को अगले माह तक रॉयल्टी जमा करने को कहा गया. इसके साथ ही सरकार के निर्देश के तहत खनिज परिचालन वाहन करने वाले पट्टाधारियों को वाहन में जीपीएस लगाने को कहा गया है.