जामताड़ा: जिला के रास्ते पशु तस्करी का धंधा रुक नहीं रहा है. तस्करों द्वारा बेधड़क रास्ता बदल-बदलकर पशु तस्करी का धंधा किया जा रहा है. बिहार से नाला के रास्ते जामताड़ा मिहिजाम होते हुए पश्चिम बंगाल तक पशु तस्करी की जा रही है. तस्कर पशुओं को कभी कंटेनर में भरकर तो कभी ट्रक में डालकर तस्करी का धंधा कर रहे हैं. समय-समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर तस्करों को पकड़ा भी जाता है. ताजा मामला मिहिजाम थाना क्षेत्र का है, जहां मिहिजाम पुलिस ने पशु तस्करी के लिए ले जा रहे पशु से लदे दो कंटेनर गाड़ी को पकड़ा है. हालांकि, तस्कर पुलिस से बचकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:पशु तस्करी पर पुलिस के रोक वाले बयान पर बोले मुख्यमंत्री, गलत छपी है खबर
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई: बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंटेनर में भरकर पश्चिम बंगाल तक पशु तस्करी की जा रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और तस्करों को बेवा गांव के पास पकड़ लिया. कंटेनर गाड़ी पकड़ाने के बाद चालक फरार बताया जा रहा है. इधर पुलिस ने जब कंटेनर को खोला तो उसमें पशु भरे मिले, जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई. जिसके बाद दोनों कंटेनर गाड़ी को पुलिस थाना ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
एक कंटेनर में थे 42 पशु, दूसरे में 35 की संख्या: जानकारी के अनुसार एक कंटेनर में करीब 42 की संख्या में पशुओं को भरकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, जबकि दूसरे कंटेनर में 35 की संख्या में पशु मिले हैं. पशुओं से भरे दोनों कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. कंटेनर में बंद कर पशुओं को कहां से लाया जा रहा था और पश्चिंम बंगाल में कहां ले जाया जा रहा था, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात और इसके गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी है.