जामताड़ा: जिले को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन अभियान चलाएगी. इसे लेकर रविवार को फुटपाथ दुकानदारों के साथ प्रशासन ने बैठक कर अतिक्रमण हटाने की अपील की.
ये भी पढ़ें-छठी कक्षा के अजय ने बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर, पीएम बोले- थैक्यू
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जताई आपत्ति
जामताड़ा सदर एसडीओ संजय पांडे ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अतिक्रमणकारियों और फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक की गई है और उनसे अपील की कि वो सड़क किनारे की सरकारी जमीन को छोड़कर अपने सीमित प्रतिष्ठान में ही व्यवसाय करें. कोरोना महामारी के दौर में आर्थिक संकट से लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी संकट में रोजी रोजगार को लेकर लोग परेशान हैं. लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना उचित नहीं है.