जामताड़ा: वन अधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टा को लेकर अनुमंडल वन अधिकार समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में की गई. जिसमें समिति के सभी सदस्य जिला के सभी बीडीओ, सीओ और वन विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई वन अधिकार समिति की बैठक में पट्टा को लेकर आए विभिन्न मामलों को लेकर विचार विमर्श किया गया.
कुल 106 मामलों का निष्पादनवन अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न प्रखंडों से आए कुल 106 आवेदन को लेकर सुनवाई हुई. जिसका की समिति के सदस्यों की ओर से बैठक में ही उनका निष्पादन किया गया. साथ ही कुछ आवेदन अधुरा रहने पर एसडीओ ने सुधार करने का निर्देश भी दिया.
इसे भी पढ़ें-इस अस्पताल में लकड़ी, टायर, टिन, ट्रैक्टर के पार्ट्स हैं भर्ती, जानिए वजहएसडीओ ने दी जानकारीजामताड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने वन अधिकार अधिनियम के तहत अनुमंडल वन अधिकार समिति की बैठक में किए गए कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि वन अधिकार अधिनियम के तहत अधिकार वन अधिकार समिति की बैठक हुई. जिसमें कुल 106 मामले का निष्पादन किया गया. कुछ गलतियां रह गई हैं, उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है.
वन पट्टा मिलने की उम्मीदलंबे समय बाद अनुमंडल वन अधिकार समिति वन अधिकार अधिनियम के तहत अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें लाभुकों की तरफ से वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा को लेकर दिए गए आवेदन पर विचार हुआ है. अनुमंडलीय समिति अनुशंसा के बाद मामला जिला स्तरीय वन अधिकार समिति में भेजा जाएगा. जहां से स्वीकृति मिलने के बाद वन अधिकार अधिनियम के तहत लाभुकों को वन पट्टा मिलने की उम्मीद है.