जामताड़ा: कोरोना वायरस के रोकथाम और इसके संक्रमण से बचाव को लेकर जहां पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इससे बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं, जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहे हैं. ऐसे में हैरत की बात तो यह है कि जिले के सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी रेनकोट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं.
दांव पर चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा, रेनकोट पहनकर 24 घंटे कर रहे ड्यूटी - रेनकोट पहनकर डॉक्टर दे रहे ड्यूटी
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरा विश्व सचेत है. खासकर डॉक्टर और नर्स दिन रात क्वॉरेंटाइन सेंटर में सेवा भी दे रहे हैं. लेकिन हैरत की बात ये है कि ये लोग रेनकोट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं.
![दांव पर चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा, रेनकोट पहनकर 24 घंटे कर रहे ड्यूटी Medical workers performing duty 24 hours wearing raincoat in jamtara sadar hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6648361-768-6648361-1585917733483.jpg)
रेनकोट पहनकर चिकित्साकर्मी 24 घंटे कर रहे ड्यूटी
देखें पूरी खबर
इस बारे में सदर अस्पताल के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि ये कोई चिंता का विषय नहीं है. अति गंभीर अवस्था में कोरोना के संदिग्ध मरीज का इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मी ही स्पेशल किट पहनेंगे. सुरक्षा किट सभी को उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन साधारण मरीज के लिए रेनकोट पहनकर इलाज करना कोई चिंता का विषय नहीं है.