झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में 19 जनवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, 51 लड़कियां लेंगी सात फेरे - झारखंड न्यूज

जामताड़ा के समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता ने गरीब और असहाय परिवारों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. इसी के तहत जिले की 51 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह 19 जनवरी को जामताड़ा के यज्ञ मैदान में कराने (Mass Marriage Will Organize For Poor Girls) जा रहे हैं.

Etv Bharat
सामूहिक विवाह कार्यक्रम

By

Published : Jan 2, 2023, 12:26 PM IST

जामताड़ा: जिले के यज्ञ मैदान में 18 और 19 जनवरी को जिले की 51 असहाय कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया (Mass Marriage Will Organize In Jamtara) जाएगा. 18 को मेहंदी की रस्म और 19 को विवाह होगा. स्थानीय समाजसेवी तरुण गुप्ता ने गरीब और असहाय कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का बीड़ा उठाया है. वहीं सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

ये भी पढे़ं-देखें Video: नये साल के जश्न में डूबा जामताड़ा, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इस नेक कार्य में कई समाजसेवी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन सालों तक लगातार जामताड़ा शहर में सामूहिक विवाह के माध्यम से जरूरतमंद, असहाय और गरीब परिवारों को मदद पहुंचाई जा रही है. उसी निमित्त इस बार 2023 को 18 और 19 जनवरी को दो दिवसीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कुल 51 कन्याओं का एक साथ सामूहिक विवाह कराया जाएगा.

18 जनवरी को मेहंदी और संगीत की रस्मः 18 जनवरी को सभी योग्य कन्याओं की मेहंदी और संगीत की रस्म का आयोजन किया (Mehndi Ceremony And Sangeet) जाएगा. वहीं 19 जनवरी को पूरे विधि-विधान से 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा. जिसमें वर पक्ष के लोग पूरे परिवार के साथ बराती बनकर इस आयोजन में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बहुत जल्द एक बैठक आयोजित कर कमेटी बनाकर सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. कन्या पक्ष को एक लिखित फॉर्म भर कर और पंचायत प्रतिनिधि से सत्यापित करा कर जमा कराना होगा.

विदाई के समय प्रत्येक कन्या को 5100 रुपए नगद राशि दी जाएगीः सभी कन्याओं को 5100 नगद और ढेर सारा सामान विदाई के समय दिया जाएगा. पांच जनवरी तक जो भी कन्या पक्ष के लोग इस सामूहिक विवाह (Mass Wedding In Jamtara City) में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें फॉर्म भर कर जमा करना होगा. स्थानीय समाजसेवी की इस पहल की चहुंओर सराहना हो रही है. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जुड़ रहे हैं और अपना सहयोग दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details