जामताड़ाः जिले में में कोरोना का संक्रमण का प्रभाव काफी फैल गया है. इसे देखते हुए जिले के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, बल्कि मास्क चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने का भी सख्ती से पालन भी करा रहे हैं.
कोरोना महामारी फेज 2 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक खुद मांस चेकिंग अभियान चला रहे हैं. जामताड़ा में कोरोना के फेज टू के प्रकोप का प्रभाव काफी बढ़ता देख जिला प्रशासन अलर्ट है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने और लोगों को जागरूक करने के लिए खुद मोर्चा संभाला हैं.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना की बेलगाम रफ्तार, शुक्रवार को 56 की मौत, 3,843 मिले नए मरीज
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सड़क पर उतरकर मांस्क चेकिंग अभियान चलाया और लोगों को मास्क पहनने और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं.
साथ ही अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश भी दे रहे हैं. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने कर्माटांड़ के गणपत महतो चौक और सुभाष चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया .