झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में पेड़ से लटकती विवाहिता की लाश मिलने से सनसनी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - Jamtara Crime News

जामताड़ा में एक विवाहित महिला की लाश पेड़ से लटकती मिली है (Woman body found in Jamtara). महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Woman body found in Jamtara
Woman body found in Jamtara

By

Published : Oct 5, 2022, 7:46 PM IST

जामताड़ा:जिला के बिंदापाथर थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला की लाश पेड़ से लटकती मिली (Woman body found in Jamtara), जिसे लेकर गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर जामताड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. वहीं महिला के मायके पक्ष के लोग ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:पलामू में अलग अलग जगहों से दो शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

मामला बिंदापाथर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव का है, जहां एक विवाहिता महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती पाई गई. महिला का नाम लिपिका सिंह बताया जा रहा है. यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. दूसरे दिन उसकी लाश पेड़ से लटकती देखे जाने पर गांव में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जामताड़ा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जहां पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया.

देखें पूरी खबर

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: इस घटना को लेकर मृतक के परिजन ससुराल वाले पर जान से मारने का आरोप लगा रहे हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि लिपिका सिंह की शादी बिंदापाथर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में हुई थी. ससुराल में उससे बराबर प्रताड़ित किया जाता था. मृतिक के परिजन का कहना है कि ससुराल में पति, सास ससुर और ननद सबने मिलकर उसे जान से मार दिया और लाश को पेड़ से लटका दिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे पता चल सकेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details