जामताड़ा:15 जनवरी से 17 जनवरी तक 3 दिनों तक चलने वाले मां चंचला महोत्सव को लेकर जामताड़ा में भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई. बजरंगबली मंदिर से लेकर जामताड़ा बाजार शहर भ्रमण करने के पश्चात मंदिर परिसर में जाकर मंगल कलश यात्रा का समापन हुआ. मंगल कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया.
यह महोत्सव का सातवां साल
कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं माथे पर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए चल रही थी. वहीं पुरुष ढोल-बाजे के साथ झूमते-नाचते नृत्य करते चल रहे थे. महोत्सव को लेकर शहर में और मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. आयोजक समिति के सदस्य मोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महोत्सव 3 दिनों तक चलेगा और यह महोत्सव का सातवां साल है.