जामताड़ा: महाराष्ट्र पुलिस ने एक सिक्योरिटी गार्ड के खाते से 3 लाख 70 हजार रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी का नाम अर्जुन दास है. महाराष्ट्र पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के सहयोग से सिक्योरिटी गार्ड वेंकटेश्वर राव के खाते से पैसे उड़ाने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा है.
महाराष्ट्र पुलिस ने जामताड़ा में की छापेमारी, साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार - Cyber criminal in Jamtara
जामताड़ा के एक साइबर अपराधी ने महाराष्ट्र के सिक्योरिटी गार्ड के खाते से 3 लाख 70 हजार रुपये उड़ा लिए. मामले का अनुसंधान करने के बाद महाराष्ट्र पुलिस जामताड़ा पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढे़ं:जामताड़ाः चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, राशि दोगुनी करने के नाम पर कर रहा था ठगी
3 लाख 70 हजार रुपये की ठगी
महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी ने बैंक अधिकारी बनकर महाराष्ट्र में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड वेंकटेश्वरा राव के खाते से बारी-बारी से 3 लाख 70 हजार रुपये उड़ा लिए, जिसे अनुसंधान के बाद पकड़ा गया. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि जिस खाते में पैसा गया वह खाता बिहार के पटना का है. घटना का अंजाम जामताड़ा जिला के करमाटांड थाना क्षेत्र से दिया गया. महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधी को जामताड़ा न्यायालय में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ महाराष्ट्र ले गई.
अभोदय बैंक के नाम पर ठगी
जानकारी के अनुसार पीड़ित वेकटेश्रवर राव ने अभोदय बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था. उसके बाद उसे अरविंद नाम के एक युवक ने मोबाइल नंबर 8004655697 से फोन किया. फोन करने वाले युवक ने खुद को बैंक अधिकारी बताया. उसने गार्ड को ओटीपी भेजा, पीड़ित ने जैसे ही उसे अपना ओटीपी बताया, वैसे ही उसके खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. जब पीड़ित ने साइबर अपराधी से पूछा कि मेरा पैसा कट गया है, तो जवाब आया कि पैसा फिक्स किया गया है, देर शाम तक आपके खाते में पैसा आ जाएगा. उसके बाद बारी – बारी से पीड़ित के खाते से कुल 3 लाखा 70 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.