झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: SBI ग्राहक सेवा केंद्र से 1.82 लाख की लूट - जामताड़ा एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में लूट

loot in SBI grahak seva kendra jamtara ,  जामताड़ा एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में लूट
जामताड़ा एसबीआई सेवा केंद्र

By

Published : Jul 8, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 6:15 PM IST

16:19 July 08

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े लाखों की हुई लूट

देखें पूरी खबर

जामताड़ा: मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोड़यनाला मोड़ स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने धावा बोल दिया. ग्राहक सेवा केंद्र में काम कर रहे स्टाफ को बंदूक की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया और 1 लाख 82,000 रुपए लूट ली और फरार हो गए.

1,82,000 की रुपए लूट 

घटना के बारे में बताया जाता है कि अपराधी एक मोटरसाइकिल पर ग्राहक बनकर पहुंचे और ग्राहक सेवा केंद्र में पैसे निकालने की बात करने लगे. फिर अचानक पिस्टल की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक और स्टाफ को मारपीट कर कब्जे में ले लिया और ग्राहक सेवा केंद्र में रखे 1,82,000 रुपए लूट ली. अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के स्टाफ का मोबाइल भी छीन लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने क्या कहा

ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने बताया कि वह ग्राहक सेवा केंद्र में काम कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल से तीन लड़के मुंह में मास्क पहने हुए पहुंचे. अंदर आए और पैसे निकालने की बात करने लगे. उसके बाद चले गए 10 से 15 मिनट बाद फिर अंदर घुसे और अचानक मारपीट कर पिस्टल की नोट पर पैसे लूट फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः PLFI का एरिया कमांडर और हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, एसपी ने टीम बनाकर दबोचा

छापेमारी जारी

घटना की सूचना पाकर मिहिजाम थाने की पुलिस और जामताड़ा के एसडीपीओ ने ग्राहक सेवा केंद्र में पहुंचकर छानबीन की है. पुलिस मामले में फिलहाल ग्राहक सेवा केंद्र के स्टाफ से पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय ने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है, और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 8, 2020, 6:15 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details