जामताड़ा: लॉकडाउन में जामताड़ा में फल व्यवसाय और छोटे-छोटे दुकानदार और व्यापारियों पर काफी असर पड़ने लगा है. फल व्यवसायी को जहां ग्राहक नहीं मिल रहे हैं, तो वहीं छोटे-छोटे दुकानदारों व्यापारियों का व्यवसाय बंद रहने से उन्हें आर्थिक तंगी का अभाव खलने लगा है.
बाजार में ग्राहक न होने से फल कारोबारियों और छोटे दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं. रमजान के पवित्र महीने में जहां बाजार में रौनक रहती थी, लेकिन बाजार फीका पड़ा हुआ है.
लोग घर से निकल नहीं रहे हैं. लोगों के पास पैसे की कमी भी हो गई है.फल के लिए ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं विक्रेताओं का कहना है एक तो फल का दाम महंगा है, ऊपर से लॉकडाउन में लोग घर से निकल नहीं रहे हैं और जो भी लोग घर से निकल रहे हैं पुलिस प्रशासन उन्हें रोकती है .