झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा जिला परिवहन अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप, DC ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन - jamtara District Transport Officers are taking commisions

जामताड़ा जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों पर स्थानीय जेएमएम नेता मन्नान अंसारी ने रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा है कि जिला परिवहन पदाधिकारी से इस मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे इस बाबत सवाल-जवाब किया जाएगा.

जामताड़ा जिला परिवहन कार्यालय

By

Published : Sep 29, 2019, 7:24 PM IST

जामताड़ा: जिला परिवहन कार्यालय में बिचौलियों और दलालों का जमावड़ा रहता है. यहां दलालों और परिवहन विभाग के पदाधिकारी अपनी मनमर्जी चलाते हैं. यह आरोप लगाया है स्थानीय जेएमएम नेता मन्नान अंसारी ने. उन्होंने कहा है कि जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस और ट्रांसफर के नाम पर लोगों से अवैध पैसे की उगाही की जाती है. वहीं बड़े-बड़े वाहन गाड़ी की कभी जांच नहीं की जाती है और पैसे का खेल किया जाता है, जिसका बंदरबांट उपर के पदाधिकारी तक में होता है.

देखें पूरी खबर


उचित कार्रवाई का आश्वासन
स्थानीय जेएमएम नेता के इस आरोप पर ईटीवी भारत ने जब जिला परिवहन पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो पदाधिकारी ने कैमरे के सामने आने से इंकार कर दिया. वहीं इस बारे में जब जिला के उपायुक्त गणेश कुमार से संपर्क कर पूछा गया तो उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से इस मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही. वहीं उन्होंने कहा कि जवाब नहीं मिलने पर पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- प्रशासन के आश्वासन के बाद पिठोरिया चौक से जाम हुआ समाप्त, अपराधियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की है मांग


वर्षों से खाली है जिला परिवहन पदाधिकारी का पद
बता दें कि जामताड़ा जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी का पद वर्षों से खाली है. ऐसे में डिप्टी कलेक्टर रैंक के जूनियर पदाधिकारी को यह प्रभार दे दिया गया है. उनके पास जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा डीएसओ, डीपीआरओ का प्रभार भी है. एक ही पदाधिकारी 3 विभाग संभाले हुए है और किसी भी पद पर नई नियुक्ति नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details