जामताड़ा: जिला परिवहन कार्यालय में बिचौलियों और दलालों का जमावड़ा रहता है. यहां दलालों और परिवहन विभाग के पदाधिकारी अपनी मनमर्जी चलाते हैं. यह आरोप लगाया है स्थानीय जेएमएम नेता मन्नान अंसारी ने. उन्होंने कहा है कि जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस और ट्रांसफर के नाम पर लोगों से अवैध पैसे की उगाही की जाती है. वहीं बड़े-बड़े वाहन गाड़ी की कभी जांच नहीं की जाती है और पैसे का खेल किया जाता है, जिसका बंदरबांट उपर के पदाधिकारी तक में होता है.
उचित कार्रवाई का आश्वासन
स्थानीय जेएमएम नेता के इस आरोप पर ईटीवी भारत ने जब जिला परिवहन पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो पदाधिकारी ने कैमरे के सामने आने से इंकार कर दिया. वहीं इस बारे में जब जिला के उपायुक्त गणेश कुमार से संपर्क कर पूछा गया तो उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से इस मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही. वहीं उन्होंने कहा कि जवाब नहीं मिलने पर पदाधिकारी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.