झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नकली शराब के साथ एक गिरफ्तार, उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई - नकली शराब के साथ एक गिरफ्तार

जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमदाहा मेले से उत्पाद विभाग ने बुधवार को एक नकली शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विक्रेता के पास से पुलिस ने नकली विदेशी शराब की 17 बोतलें भी बरामद की है.

liquor seller arrested with duplicate liquor in jamtara
गिरफ्तार शराब विक्रेता

By

Published : Jan 22, 2020, 7:42 PM IST

जामताडा:जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर नकली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.

देखें पूरी खबर

घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमदाहा मेला की है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को करमदाहा मेले में नकली शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग को सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर छापेमारी की, जहां से उत्पाद विभाग और पुलिस टीम ने 17 बोतल नकली विदेशी शराब के साथ शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की टीम पहुंची ई-टिकट के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मास्टरमाइंड के घर, टेरर फंडिंग का भी है आरोप

उत्पाद विभाग के पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर के करम दाहा मेले में नकली शराब का कारोबार किया जाता है. जिसके आधार पर छापेमारी की गई और यह कार्रवाई की गई. इधर, नकली शराब कहां बनता है, इसमें कौन-कौन शामिल हैं और यहां कैसे लाया जाता था, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. हालांकि उत्पाद पुलिस का कहना है कि इसे लेकर छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details