झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

न्यायिक कार्यों से अलग रहे अधिवक्ता, डालटनगंज में वकील के साथ हुए दु‌र्व्यवहार का विरोध - jamtara news in hindi

डालटनगंज बार काउंसिल के अध्यक्ष सच्चिदानंद से दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर राज्य के विभिन्न जिलों के वकिलों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

lawyers protest in jamtara
वकिल के साथ दु‌र्व्यवहार

By

Published : Feb 19, 2020, 1:48 PM IST

जामताड़ा: डालटनगंज में एक अधिवक्ता के साथ कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी इस घटना के विरोध में बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित किया है. साथ ही न्यायाधीश के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है.

वीडियो में देखिए पूरी ख़बर

दरअसल, पलामू जिले के डाल्टनगंज में न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ता के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध में जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ताओं ने निंदा प्रस्ताव पारित कर न्यायालय कार्य से अपने आप को अलग रखा.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में मंत्री ने लिया संज्ञान, QRT के दो जवानों को किया सस्पेंड

कोर्ट के अधिवक्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि कोर्ट में न्यायाधीश और अधिवक्ता एक दूसरे के पूरक होते हैं. ऐसे में अधिवक्ता के साथ घटना को अंजाम दिया जाना दुर्भाग्य बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details