जामताड़ा: डालटनगंज में एक अधिवक्ता के साथ कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भी इस घटना के विरोध में बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित किया है. साथ ही न्यायाधीश के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है.
दरअसल, पलामू जिले के डाल्टनगंज में न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ता के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध में जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ताओं ने निंदा प्रस्ताव पारित कर न्यायालय कार्य से अपने आप को अलग रखा.