झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा मंडल कारा में देर रात औचक निरीक्षण, जेल प्रशासन सतर्क

जामताड़ा मंडल कारा में बीते रात प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. दरअसल लातेहार जेल से कैदी के फरार हो जाने की घटना के बाद से जिला प्रशासन और जेल प्रशासन ऐतिहायत के तौर पर पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है.

Late night inspection in Jamtara Mandal Kara
जामताड़ा मंडल कारा

By

Published : Jul 26, 2020, 7:22 PM IST

जामताड़ाः लातेहार जेल से कैदी के फरार हो जाने की घटना के बाद से जामताड़ा जिला प्रशासन और जेल प्रशासन ऐतिहायत के तौर पर पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है. घटना का दोहराव ना हो इसे लेकर बीते रात प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने गोपनीय ढंग से जामताड़ा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. टीम ने जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सभी जेल के वार्ड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

देखें पूरी खबर
मंडल कारा के उपाधीक्षक ने दी जानकारी

जामताड़ा मंडल कारा में पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक पदाधिकारी की ओर से संयुक्त टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया. जानकारी देते हुए मंडल कारा के उपाधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कार्यपालक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और 21 पुलिसकर्मी बल के साथ जेल का निरीक्षण किया गया. जिसमें किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. एसडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट का एक प्रतिवेदन मंडल कारा महा निरीक्षक रांची को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-रांचीः सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम



जामताड़ा मंडल कारा की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कैदी से मुलाकात पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. बिना कोविड-19 के जांच रिमांड पर लिए गए कैदी को जेल के अंदर नहीं रखा जा रहा है. जेल के अंदर क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है और सुरक्षा को लेकर ऐतिहायत बरती जा रही है, इसके अलावा पूरी सतर्कता जेल प्रशासन की ओर से जेल की पहरेदारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details