झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः कोरोना संक्रमण का असर, सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी नदारद - जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन

जामताड़ा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर सरकारी कार्यालय में भी दिखने लगा है. जिला शिक्षा विभाग में एक सरकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है, इसके बाद से कार्यालय में कार्यरत कर्मियों में दहशत है.

low-attendance-of-employees-in-jamtara-government-offices
सरकारी कार्यालयों में कर्मी की उपस्थिति कम

By

Published : Apr 19, 2021, 11:03 PM IST

जामताड़ा: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर सरकारी कार्यालय में भी दिखने लगा है. इन कार्यालयों में पदाधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति काफी कम हो गई है. इससे दैनिक कार्य प्रभावित हो रहा है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःजामताड़ा: कोरोना काल में रिक्शा और ऑटो चालकों की रोजी-रोटी पर आफत

कर्मचारी के संक्रमित होने पर कर्मियों में दहशत

जिला शिक्षा विभाग में एक सरकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है. इसके बाद से कार्यालय में कार्यरत कर्मियों में दहशत है. शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों को आवास से ही काम करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कार्यालय परिसर को सेनेटाइज करने के लिए पत्र लिखा गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि कार्यालय में एक कर्मी कोरोना संक्रमित है. इसके बाद से विभाग के सभी कर्मचारियों को 3 दिन आवास से ही काम निष्पादन का निर्देश दिया है.

रविवार को मिले 113 नये कोरोना संक्रमित मरीज


जिले में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन फैल रहा है. स्थिति यह है कि रविवार को जिले में 113 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी इलाज चल रहा है. वहीं, 253 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिसमें 15 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

जिले के सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और बेड उपलब्ध हैं. रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी 10 फाइल मौजूद हैं. इसके साथ ही कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details