झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: खोखले दावों की खुली पोल, पीएम जन औषधि केंद्र में दवाओं का स्टॉक खाली - जामताड़ा में पीएम जन औषधि केंद्र में दवाओं की कमी

जामताड़ा सदर अस्पताल में खुला जन औषधि केंद्र दिखावा मात्र बनकर रह गया है. इस जन औषधि केंद्र का मरीजों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदना के लिए मजबूर होना पड़ता है.

lack of medicine in PM Jan Aushadhi Center in jmatara
lack of medicine in PM Jan Aushadhi Center in jmatara

By

Published : Aug 2, 2020, 10:46 PM IST

जामताड़ा: जिले के सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र दिखावा मात्र बनकर रह गया है. जन औषधि केंद्र में दवा का स्टॉक नहीं है. जिसके कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

देखें पूरी खबर

नहीं है दवा का स्टॉक

सदर अस्पताल में कम दाम में उचित मूल्य पर गरीबों को दवा उपलब्ध हो और दवा के लिए लोगों को भटकना न पड़े. इसे लेकर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया है, लेकिन इस जन औषधि केंद्र में न ही पर्याप्त दवाएं स्टॉक रहता है और न ही यहां पर मरीजों को दवाएं मिल पाती है. जिसके कारण उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.

जानकारी से बेखबर उपाधीक्षक

सबसे दिलचस्प बात यह है की सदर अस्पताल में उपाधीक्षक के कार्यालय के बगल में जन औषधि केंद्र खोला गया है, लेकिन उपाधीक्षक को इसकी जानकारी तक नहीं है. इस बारे में जब सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से पूछा गया. तो उन्होंने बताया कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है कितनी दवा है और कितना दवा नहीं है, कौन सी दवा वहां रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने रेडियो खांची को बनाया पार्टनर, देश की 25 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन में हुआ चयन

दवा काउंटर में भटकते हैं मरीज

सदर अस्पताल का आलम यह है कि मरीज डॉक्टर की पर्ची लेकर दवा काउंटर में दवा के लिए भटकते रहते हैं. दवा केंद्र में कोई समय पर उपलब्ध नहीं रहता न ही समय पर दवाईयां मिल पाती हैं. जिसके कारण मजबूरन उन्हें बाहर जा कर दवा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

बहरहाल, जिस उद्देश्य से सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया है. उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है और यहां के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इससे बिल्कुल बेखबर है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details