जामताड़ा:जिले में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से किसान मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला के उप विकास आयुक्त, विभिन्न जनप्रतिनिधि, काफी संख्या में किसान और कृषि-मत्स्य-पशुपालन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
कृषि क्षेत्र में चेतना पैदा करना उद्देशय
रविवार को जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला के उपायुक्त और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, उप विकास आयुक्त और जनप्रतिनिधि और काफी संख्या में किसान, और कृषि, मत्स्य, पशुपालन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर इस मेला का उद्घाटन किया. इस मेला का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना और उनमें कृषि क्षेत्र में चेतना पैदा करना है.