झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: किसान मेला का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को मिला सम्मान - किसानों को मिला सम्मान

जामताड़ा में किसान मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. इस मेला का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना और उनमें चेतना पैदा करना है.

Kisan mela, किसान मेला
मेले का उद्घाटन करते अतिथि

By

Published : Feb 23, 2020, 4:44 PM IST

जामताड़ा:जिले में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से किसान मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला के उप विकास आयुक्त, विभिन्न जनप्रतिनिधि, काफी संख्या में किसान और कृषि-मत्स्य-पशुपालन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

कृषि क्षेत्र में चेतना पैदा करना उद्देशय

रविवार को जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला के उपायुक्त और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, उप विकास आयुक्त और जनप्रतिनिधि और काफी संख्या में किसान, और कृषि, मत्स्य, पशुपालन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर इस मेला का उद्घाटन किया. इस मेला का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना और उनमें कृषि क्षेत्र में चेतना पैदा करना है.

ये भी पढ़ें-'डिजिटल डकैत' की नई चाल, हॉस्पिटल का फोन नंबर हैक कर लगा रहे लोगों को चूना

लगाए गए कई स्टॉल

इस मेला में काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया. यहां कई तरह के स्टॉल लगाकर किसानों ने अपने उत्पादित सब्जी की प्रदर्शनी लगायी. मेला में अच्छे प्रदर्शन करने वाले किसानों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच चेतना जागृत करना बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details