जामताड़ा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरगा गांव के चार युवकों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. गिरिडीह जिला के सीमावर्ती क्षेत्र अहल्यापुर थाना क्षेत्र के सीमा से अगवा किए जाने के मामले में जामताड़ा पुलिस ने खुलासा भी किया है. जामताड़ा पुलिस ने इस मामले में पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिए जाने और जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले पूरे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है.
जामताड़ा से किडनैप चारों युवक सकुशल बरामद, पुलिस दबिश के कारण मिली सफलता - जामताड़ा में अपराध की खबरें
जामताड़ा में चार युवकों के अगवा किए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिए जाने और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-बोलेरो से मिली शराब, बिहार में होना था सप्लाई
पुलिस की दबिश, युवकों को छोड़ा
गिरिडीह जिला पुलिस और जामताड़ा पुलिस बाद में लगातार फोन से ट्रेस कर चारों युवकों और अपहरणकर्ता के बारे में पता लगाने में जुटी रही. पुलिस की माने तो अपहरणकर्ता चारों युवकों को बोलेरो से उठाकर ले गए थे. पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने चारों युवकों को जामताड़ा सीमा पर आहल्यापुर थाना क्षेत्र के बारमसिया गांव के पास छोड़कर भाग निकले. यहां से चारों अपहृत युवक सकुशल अपने घर वापस लौट आए.
ये भी पढ़ें-नशे के सौदागरों के निशाने पर राजधानी, ऑनलाइन और महिलाओं के जरिए ड्रग्स की सप्लाई
साइबर को लेकर ही घटना को दिया गया था अंजाम
जामताड़ा पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चारों अपहृत युवक अपने घर से 1 किलोमीटर टेंट लगाकर सो रहे थे और साइबर से कनेक्ट रहने के कारण ही गिरोह को पता चलने पर इन लोगों को अगवा किया गया था. जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने इस घटना का खुलासा करते हुए गिरोह के पूरे सदस्य का पर्दाफाश कर लिए जाने की जानकारी दी.