झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPP के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा ने महागठबंधन और NDA पर साधा निशाना, कहा-सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

झारखंड पीपुल्स पार्टी के संस्थापक सुर्य सिंह बेसरा ने झारखंड में झामुमा-कांग्रेस महागठबंधन और एनडीए के घटक दलों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. बेसरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने स्थानीय नीति बनाकर यहां के मूलवासी आदिवासी का विरोध नीति बनाने का काम किया है.

JPP के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा ने महागठबंधन और NDA पर साधा निशाना, कहा-सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
सुर्य सिंह बेसरा

By

Published : Dec 17, 2019, 6:41 AM IST

जामताड़ा: झारखंड पीपुल्स पार्टी के संस्थापक सुर्य सिंह बेसरा ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा गठबंधन पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है. इस बार के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल का बहुमत नहीं आने वाला है. इस बार खंडित जनादेश होगा.

देखें पूरी खबर


आदिवासी के हित के लिए कोई काम नहीं

सूर्य सिंह बेसरा सोमवार को संथाल में अपने पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार करने के क्रम में जामताड़ा पहुंचे थे. बेसरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने स्थानीय नीति बनाकर यहां के मूल वासी आदिवासी का विरोध नीति बनाने का काम किया है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनके पुत्र हेमंत सोरेन पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने आदिवासी के हित के लिए कोई काम नहीं कर पाए, आदिवासी नीति तक नहीं बना पाए. येलोग संथाली में शपथ ग्रहण तक नहीं लेते हैं.

यह भी पढ़ें- भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच EVM को पहुंचाया गया कलस्टर, वोट के जरिए ग्रामीणों ने नक्सलियों को दिया करारा तमाचा

बनेंगे विपक्ष

सूर्य सिंह बेसरा ने झारखंड में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं होने की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ रही है. सुर्य सिंह बेसरा ने कहा कि जब भी झारखंड मुक्ति मोर्चा शिबू सोरेन मुख्यमंत्री बने भाजपा ने समर्थन किया. भाजपा के अर्जुन मुंडा जब भी मुख्यमंत्री बने तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के लिए कभी भी मिल सकते हैं और जनता को झूठा आश्वासन देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी लहर के कारण भाजपा सत्ता में आई, लेकिन 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन तार-तार है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details