जामताड़ा: झारखंड पीपुल्स पार्टी के संस्थापक सुर्य सिंह बेसरा ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा गठबंधन पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है. इस बार के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल का बहुमत नहीं आने वाला है. इस बार खंडित जनादेश होगा.
आदिवासी के हित के लिए कोई काम नहीं
सूर्य सिंह बेसरा सोमवार को संथाल में अपने पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार करने के क्रम में जामताड़ा पहुंचे थे. बेसरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने स्थानीय नीति बनाकर यहां के मूल वासी आदिवासी का विरोध नीति बनाने का काम किया है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनके पुत्र हेमंत सोरेन पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने आदिवासी के हित के लिए कोई काम नहीं कर पाए, आदिवासी नीति तक नहीं बना पाए. येलोग संथाली में शपथ ग्रहण तक नहीं लेते हैं.