जामताड़ा: दंड देकर चार धामों की यात्रा पर निकले दांडी बाबा दंड देकर यात्रा कर रहे हैं. 11 साल में कुल 17000 किलोमीटर दंड यात्रा कर अपना चारों धाम यात्रा पूरा करने का संकल्प लिया है. अब तक दंड यात्रा करते हुए दांडी बाबा केदारनाथ धाम विश्वनाथ धाम बाबा बैजनाथ धाम का यात्रा सफल कर चुके हैं.
सत्य का साथ देने की अपील
सनातन धर्म को बचाने और हिंदुओं को धर्म के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य दांडी बाबा दंड यात्रा पर चल रहे हैं. जो दांडी बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं, यह दांडी बाबा दंड देकर चारों धाम के तीर्थ पर निकले हैं. वे प्रतिदिन 3 से 4 किलोमीटर दंड देकर यात्रा करते हैं. बाबा कहते हैं कि सनातन धर्म को बचाने और हिंदू को जगाने के उद्देश्य दंड यात्रा पर निकले हैं और हिंदूओं से अपील करते हैं कि ढोंगी से दूर रहें और सत्य का साथ दें.
ये भी पढ़ें-असली JVM का किसमें हुआ विलय, बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे