झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: संयुक्त सचिव की स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, सदर अस्पताल का किया निरीक्षण - Civil Surgeon Office Complex

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने जामताड़ा के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई निर्देश दिए. जामताड़ा में सालों से बने बर्न यूनिट चालू नहीं होने को लेकर भी चर्चा की. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया.

joint Secretary Manoj Kumar Sinha meeting with  Health Department in Jamtara
सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 24, 2021, 8:56 AM IST

जामताड़ा: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिन्हा जिले के दौरे पर पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-राज्य स्तरीय किसान मेला की तैयारी शुरू, 5-7 मार्च तक होगा आयोजन


दिए जरूरी दिशा निर्देश

सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने विभाग के सभी चिकित्सक और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें सरकार के चलाए जा रहे कार्यों और कार्यक्रमों के साथ-साथ सुविधा और समस्याओं को लेकर जानकारी ली. समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.


सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया. सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर ड्रेसिंग रूम के अलावे कुपोषण उपचार केंद्र विभिन्न वार्ड प्रसूति वार्ड और प्रसूति गृह में जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली. साथ ही मरीजों के लिए खाना बनने वाले भोजनालय रसोई घर का जायजा लिया.

समस्याओं का किया जाएगा निराकरण
निरीक्षण के दौरान जानकारी देते हुए सचिव मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस समीक्षा के दौरान कुछ खामियां त्रुटियां पाई गई हैं और इसमें क्या सुधार करने की आवश्यकता है. इसे लेकर अपने सचिव को अवगत कराएंगे. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य की कुछ समस्याएं हैं. डॉक्टर की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है.

स्वास्थ विभाग के संयुक्त सचिव ने जामताड़ा में सालों से बने-बर्न यूनिट चालू नहीं होने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि भवन बना हुआ है. लेकिन सदर अस्पताल में ही बर्न यूनिट चालू हो इस दिशा में पहल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details