जामताड़ा: जेएमएम के नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो ने संथाल में मुख्यमंत्री के जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को पूरी तरह से विफल करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह यात्रा जनता के लिए नहीं बल्कि पदाधिकारी और मुलाजिमों की यात्रा है. जनता इनके यात्रा को नकार चुकी है.
बीजेपी ने राज्य को पीछे ढकेला
जेएमएम विधायक रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद यदि सबसे लंबे बहुमत वाली सरकार चलाने का मौका रघुवर दास को मिला. लेकिन 5 सालों में झारखंड को देश के सबसे श्रेष्ठ स्थान पर पहुंचा देना चाहिए था. इसमें भी सरकार विफल रही, जितना ऊपर झारखंड को ले जाना चाहिए था उस सरकार ने राज्य को उतना ही नीचे धकेलने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-25 सितंबर को आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक, सुप्रीमो समेत सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद
नहीं पूरा होगा बीजेपी का सपना
विधायक रविंद्रनाथ महतो ने आगे कहा कि 5 साल में झारखंड में जो मूलभूत समस्याएं थी आज भी बरकरार हैं. एक भी मूलभूत समस्या का समाधान करने में सरकार सफल नहीं हो पाई. उन्होंने आगे कहा कि संथाल में बीजेपी जेएमएम को खत्म करने का जो सपना देख रही है वह पूरा होनेवाला नहीं है. चुनाव के बाद बीजेपी को असलियत का पता चल जाएगा.
जेएमएम बता रहा यात्रा को विफल
संथाल परगना में मुख्यमंत्री की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा अंतिम दौर में है. संथाल जेएमएम का गढ़ है, इसके तहत संथाल की सभी 18 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाना चाहती है. मुख्यमंत्री के जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को जहां बीजेपी के नेता सफल करार दे रहे हैं तो वहीं जेएमएम इसे विफल करार दे रहा है.