झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री लुईस मरांडी का JMM पर निशाना, कहा- झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों का कर रहा विनाश - विधानसभा चुनाव 2019

समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने बीजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर आदिवासियों का विनाश करने का आरोप लगाया.

मंत्री लुईस मरांडी का JMM पर निशाना

By

Published : Sep 9, 2019, 10:33 PM IST

जामताड़ा: समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी सोमवार को जामताड़ा पहुंची, जहां पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. लुईस मरांडी ने विपक्षी दलों पर भी प्रहार करने से नहीं चुकीं.

देखें पूरी खबर

लुईस मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि आदिवासी का जो धार्मिक स्थल है, जो आदिवासी की संस्कृति है उसे भी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संरक्षण देने का काम नहीं किया. मंत्री ने कहा कि राज्य में जो भी विकास का काम हुआ है वो रघुवर सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि उनके विभाग द्वारा आदिवासियों के हित के लिए कई काम किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-PM के विधानसभा भवन उद्घाटन करने को लेकर JVM ने ली चुटकी, कहा- उनका हर काम होता है ऐतिहासिक

लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहा है. जेएमएम लोगों को सही मार्ग नहीं दिखा सकता है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बूथ स्तर तक पूरी तैयारी करने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details