जामजाड़ा: झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 20 साल आज पूरे हो गए हैं. झारखंड अपने स्थापना का 20वां सालगिरह मना रहा है, लेकिन जामताड़ा में झारखंड स्थापना दिवस काफी फीका रहा. कोरोना का प्रभाव राज्य स्थापना दिवस पर भी देखने को मिला. प्रशासन की ओर से कोई समारोह का आयोजन नहीं किया गया.
जामताड़ा में विभिन्न राजनीतिक संगठन और सामाजिक संगठनों ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर बिरसा मुंडा की जयंती मनाई. इस मौके पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई, लेकिन प्रशासनिक तौर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. इसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हर साल जिला प्रशासन के अधिकारी की ओर से बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की जाती थी, लेकिन ऐसे मौके पर इस बार उन्हें याद नहीं किया गया और ना ही महापुरुषों के लगे प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई.