जामताड़ाः जेपीएससी पीटी एग्जाम में हुई गड़बड़ी के मामले में बीजेपी लगातार हेमंत सरकार पर हमला कर रही है. अब कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर जेपीएससी को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए जनता से माफी मांगने की नसीहत दी है.
यह भी पढ़ेंःcontroversies on JPSC: गठन से अब तक विवादों में ही रहा नाता, सड़क से सदन तक आंदोलन
झारखंड में जेपीएससी गठन के बाद से ही विवादों के घेरे में रहा है. ताजा मामला जेपीएससी के पीटी एग्जाम में हुई गड़बड़ी को लेकर है. पीटी एग्जाम में हुई गड़बड़ी और त्रुटि को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों के आंदोलन को बीजेपी नेता समर्थन भी कर रहे हैं. बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधते हुए जेपीएससी के चेयरमेन को बर्खास्त करने और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
क्या कहते हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बीजेपी निकाले पश्चाताप यात्रा
बीजेपी की मांग पर जामताड़ा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी को जनता से माफी मांगने की नसीहत दी है. उन्होने कहा कि जेपीएससी को पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के शासनकाल से ही बेड़ा गर्क किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जेपीएससी में एक भी नियुक्ति होने दी गई. बीजेपी के शासनकाल के दौरान जेपीएससी में जो लोग थे, वह आज जेल या जमानत पर है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जेपीएससी को दुरुस्त करने में लगी है और कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जेपीएससी पर कुछ बोलने से पहले भाजपा को पश्चाताप यात्रा निकालने चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए.