बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जामताड़ाः झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इन दिनों भाजपा की संकल्प यात्रा कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जामताड़ा में बाबूलाल मरांडी ने आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से धन का उपार्जन किया है, गड़बड़ी की है और उनका आखिरी ठिकाना होटवार जेल है.
इसे भी पढ़ें- संकल्प यात्रा के दौरान जामताड़ा में खूब गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- काम करने के लिए नहीं कमाने में लगी है हेमंत सरकार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा के दौरान सुर्खियों में है. संथाल परगना में संकल्प यात्रा के दौरान झामुमो के गढ़ में सीएम हेमंत सोरेन और सोरेन सरकार पर जमकर प्रहार किया. अपनी पकड़ को फिर से मजबूत करने को लेकर झामुमो के गढ़ में सेंधमारी करने का भरपूर प्रयास किया है. इस दौरान भाजपा की संकल्प यात्रा को लेकर बाबूलाल मरांडी पर किए गए एफआईआर और संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड में लगे आरोपों को लेकर कटाक्ष किया गया.
इन मामलों पर पलटवार करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संकल्प यात्रा को रोकने के लिए सरकार उन पर ताबड़तोड़ प्राथमिक दर्ज करवा रही है. लेकिन सरकार के मंसूबे कामयाब होने वाले नहीं हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संकल्प यात्रा से घबराकर सरकार प्राथमिकी दर्ज कर रही है जो सरकार और हेमंत सोरेन की निराशा और हताशा की परिचायक है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जामताड़ा में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से धन का उपार्जन किया है और उनको जवाब देने होगा नहीं तो उनका आखिरी ठिकाना होटवार जेल है, उन्होंने ऐसे भ्रष्ट लोगों के लिए ही होटवार जेल बनवाया था.
सरकार उनकी संपत्ति को जब्त कर जांच करें, हम सहयोग करेंगेः संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड में उनके परिजन पर लगे आरोपों का खंडन बाबूलाल मरांडी ने किया है. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी संपत्ति को जब्त करें, वो जांच में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि वह किसी अपने को बचाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं और ना वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने की बात करते हैं.
जांच से भाग रहे हैं सीएम हेमंत सोरेनः बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार ने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की है. जिसका लोकायुक्त द्वारा सारा सबूत मिल गया है. इसकी जांच सीबीआई से नहीं हो इसको लेकर महंगे वकील करके बचने की कोशिश कर रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट जा रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चोर भागता ही है, अगर उन्होंने गड़बड़ी नहीं की है तो जांच में उनको सहयोग करना चाहिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा शुरू करके हेमंत सरकार और उनके परिवार पर हमला बोल दिया है. इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है और आगे आने वाले विधानसभा लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज गई है. संकल्प यात्रा कर बाबूलाल मरांडी जहां हेमंत सरकार और सोरेन परिवार को उखाड़ फेंकने का जनता से आह्वान कर रहे हैं. वहीं भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने को लेकर भाजपा का साथ देने की जनता से अपील कर रहे हैं. इसको लेकर सत्ताधारी दल और झामुमो ने बाबूलाल मरांडी और भाजपा पर भी प्रहार करना शुरू कर दिया है. अब आगे देखना है कि आने वाले समय में लड़ाई किस ओर करवट लेती है.