झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- पंचायत स्तर पर बनाया जा रहा मॉडल स्कूल, मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा - प्राइमरी शिक्षा

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को जामताड़ा के एक निजी स्कूल के समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पंचायत स्तर पर मॉडल स्कूल बना रही है, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.

Jharkhand assembly speaker
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Mar 30, 2022, 9:34 PM IST

जामताड़ाः झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो निजी स्कूल के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्कूल प्रबंधन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया. समारोह के बाद विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. इसमें प्राइमरी शिक्षा पूरी तरह ठप था. इसका खामियाजा बच्चों उठाना पड़ा है. हालांकि, अब स्थिति सामान्य हो गई हैं और शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौट आई है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में प्राथमिक विद्यालय खोलने की तैयारी, जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक पंचायत में एक मॉडल मध्य विद्यालय और तीन-चार पंचायतों के बीच एक मॉलड हाई स्कूल खोला जा रहा है, ताकि गरीब बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि इस शिक्षा व्यवस्था को विश्वविद्यालय स्तर तक पहुंचाया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट


समारोह के दौरान सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं की ओर से नृत्य संगीत प्रस्तुत किए गए. बच्चों के नृत्य पर सभागार में उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने खुब तालियां बजाई. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन के साथ साथ अभिभावक, शिक्षक, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details