झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने जताई चिंता - Ravindra Nath Mahato reaction on new education policy

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने नई शिक्षा नीति पर कहा है कि नई शिक्षा नीति झारखंड के परिपेक्ष्य में कैसा होगा यह समय बताएगा, वहीं कोरोना काल में शिक्षा पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने पर चिंता जताई है.

Jharkhand Assembly Speaker Rabindra Nath Mahato
Jharkhand Assembly Speaker Rabindra Nath Mahato

By

Published : Sep 8, 2020, 12:30 PM IST

जामताड़ा:सोमवार को जिले में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया था. जिसमें झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान रवींद्रनाथ महतो ने नई शिक्षा नीति पर बात की और शिक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की हुई.

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो

कोरोना काल सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा पर

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है और इससे लगभग हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. वहीं, कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा पर पड़ने पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने चिंता जताई है. रविंद्रनाथ महतो ने कहा है कि इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा पर पड़ा है. जिसकी भरपाई करना काफी कठिन है. इसको लेकर वैकल्पिक उपाय सोचा जा रहा है.

पढ़ें:झारखंडः 17 से 25 सितंबर तक बीजेपी मनाएगी सेवा सप्ताह, चलाएगी ये अभियान

नई शिक्षा नीति पर रवींद्रनाथ महतो की प्रतिक्रिया

झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड राज्य के परिपेक्ष्य में नई शिक्षा नीति कैसा होगा, यह समय बताएगा. लेकिन उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति पर गहन अध्ययन करने की भी आवश्यकता है, साथ ही जरूरत है कि कैसे इसे राज्य में लागू किया जाए, इस पर निर्भर करता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details