झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्र से की विशेष पैकेज की मांग, कहा- राज्य से 8 लाख मजदूर जाते हैं बाहर

कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और इससे निपटने को लेकर सरकार दिन रात काम कर रही है. इधर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो ने केंद्र से विशेष पैकेज की मांग की है.

Jharkhand Assembly Speaker
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो

By

Published : May 17, 2020, 8:14 PM IST

जामताड़ा: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सरकार से झारखंड के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा कि विशेष आर्थिक पैकेज से राज्य में कार्य योजना तैयार होगी. कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रहे देश से आर्थिक उन्नति के लिए केंद्र सरकार ने जहां 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. वहीं झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष ने राज्य के लिए विशेष पैकेज की मांग की है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बच्चे हैं भूखे, कीड़े खा रहे अनाज! मीडिया के दबाव से हुआ खुलासा

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहां कि झारखंड पहले से ही केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है. उन्होंने कहा कि खनिज संपदा से भरपूर इस प्रदेश से काम के अभाव में करीब 8,00,000 मजदूर बाहर निकल जाते हैं. जबकि यहां खनिज संपदा की कोई कमी नहीं है. केंद्र सरकार को रॉयल्टी भी जाता है. विशेष आर्थिक पैकेज मिलने से यहां कार्य योजना बनेगी. इससे जो मेहनत और परिश्रम का लाभ होगा, वह लाभ राज्य को निश्चित तौर पर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details