झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CORONA VIRUS: विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से की गाइडलाइन पालन करने की अपील - विधानसभा अध्यक्ष ने की हेमंत सरकार की तारीफ

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी तारीफ की है. कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों को उन्होंने संतोषजनक बताया है. उन्होंने राज्य की जनता से जारी किए गए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

Jharkhand Assembly Speaker appealed to people follow guidelines
विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से की गाइडलाइन पालन करने कि अपील

By

Published : Apr 16, 2020, 6:13 PM IST

जामताड़ा: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए गए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कोरोना वायरस की चुनौती पर जल्द विजय प्राप्त करेगी.

देखें पूरी खबर

विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से शत-प्रतिशत कोरोना वायरस के बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. जामताड़ा जिले में अबतक कोरोना वायरस के एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाए गए हैं, जिसका क्रेडिट विधानसभा अध्यक्ष ने झारखंड सरकार और प्रशासन को दिया.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना को लेकर जामताड़ा के लोग बढ़ा रहे मदद का हाथ, PDS डीलर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सौंपा 10 हजार का चेक

रवींद्रनाथ महतो ने कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों को संतोषजनक बताया है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन जामताड़ा में अबतक एक भी मरीज नहीं पाए गए हैं, जो सरकार और जिला प्रशासन के तैयारियों का परिणाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details