जामताड़ा: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए गए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कोरोना वायरस की चुनौती पर जल्द विजय प्राप्त करेगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से शत-प्रतिशत कोरोना वायरस के बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. जामताड़ा जिले में अबतक कोरोना वायरस के एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाए गए हैं, जिसका क्रेडिट विधानसभा अध्यक्ष ने झारखंड सरकार और प्रशासन को दिया.