झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो पहुंचे मिहिजाम, तीन दिवसीय विशेष सत्र को बताया सार्थक - रवींद्रनाथ महतो पहुंचे मिहिजाम

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो शुक्रवार देर शाम नाला जाने के क्रम में मिहिजाम पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चले विधानसभा का सत्र बेहद ही सार्थक रहा.

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो पहुंचे मिहिजाम, तीन दिवसीय विशेष सत्र को बताया सार्थक
रवींद्रनाथ महतो

By

Published : Jan 10, 2020, 11:02 PM IST

जामताड़ा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाला विधानसभा के विधायक और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने 3 दिन तक चले सत्र को सार्थक करार दिया है, विधानसभा सत्र समाप्त होने के पश्चात रांची से नाला लौटने के क्रम में मिहिजाम पहुंचने पर रवींद्रनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने 3 दिन तक चले छोटे सत्र को काफी सार्थक बताया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- चारा घोटाला मामले की सुनवाई तेज, डोरंडा आरसी 47 में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और आरके राणा की हुई गवाही

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सबों को समन्वय स्थापित कर प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप सदन चलाने में काफी सफल रहा. उन्होंने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर शिकायत के सवाल पर कहा कि पत्रकारों और अखबारों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. शिकायत का अवलोकन अभी तक उन्होंने नहीं किया है और अवलोकन करने के पश्चात विधि सम्मत नियम अनुसार जो कार्रवाई करनी होगी वह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details