जामताड़ा:झारखंड आंदोलनकारी पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने आंदोलनकारियों का हक दिलाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है. सूर्य सिंह बेसरा ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार को 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. सूर्य सिंह बेसरा ने कहा है कि 15 नवंबर तक सरकार यदि आंदोलनकारियों और शहीदों को सम्मान नहीं देती, आंदोलनकारी पेंशन, 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति और झारखंडी भाषा को शिक्षा का माध्यम नहीं बनाती तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. एक बार फिर झारखंड के अस्तित्व को बचाने को लेकर आंदोलन करेंगे.
झारखंड आंदोलनकारी सूर्य सिंह बेसरा ने दिया 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम, कहा-अब सीधी लड़ाई - झारखंड आंदोलनकारी
झारखंड आंदोलनकारी पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने आंदोलनकारियों का हक दिलाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है. बेसरा ने आंदोलनकारियों के सम्मान और लंबित मांगों को पूरा करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को 15 नवंबर तक का समय दिया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड आंदोलन में आजसू की रही है सक्रिय भूमिका, गिरिडीह का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य- चंद्र प्रकाश चौधरी
झारखंड आंदोलनकारी नेता पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने अलग झारखंड राज्य की लड़ाई लड़ने वाले झारखंड आंदोलनकारियों-आंदोलन में शहीद हुए लोगों को सम्मान, आंदोलनकारी पेंशन और 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने और झारखंडी भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार 15 नवंबर तक उनकी मांग को नहीं मानती है तो 15 नवंबर के बाद सीधी लड़ाई लड़ेंगे और एक बार फिर आंदोलन करेंगे.