झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होमगार्ड जवानों का हंगामाः ड्यूटी देने के नाम पर पैसा लेने का आरोप - Home Guard Jawans protest

जामताड़ा में होमगार्ड जवानों का हंगामा हुआ है. गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में ये जवान पहुंचकर ड्यूटी देने के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाया और हंगामा किया.

Jawans created ruckus in Home Guard office in Jamtara
जामताड़ा

By

Published : Feb 22, 2022, 10:16 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 10:49 PM IST

जामताड़ाः पुराना कोर्ट स्थित जिला के रक्षक वाहिनी कार्यालय में होमगार्ड के जवानों द्वारा उस स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब होमगार्ड के जवान ने कार्यालय में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचते ईटीवी भारत का कैमरा देखते ही होमगार्ड के जवान शांत हो गए.

इसे भी पढ़ें- चाहिए मनपसंद ड्यूटी तो करनी होगी होमगार्ड कंपनी कमांडर की जेब गर्म, अलग-अलग जगहों के रेट फिक्स

जामताड़ा गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में होमगार्ड जवान ने मचाया हंगामा है. जवानों ने ड्यूटी देने के नाम पर पैसा वसूल करने का आरोप लगाया है. होमगार्ड के जवानों का कहना है कि ड्यूटी देने के नाम पर 4000-5000 तक की वसूली की जाती है और पैसा नहीं देने पर ड्यूटी नहीं दिया जाता है, उन्हें परेशान किया जाता है. वहीं कुछ होमगार्ड के जवान कुछ भी बोलने से बच रहे, उन्हें डर है कि कहीं उनकी ड्यूटी ना कट जाए.

देखें पूरी खबर
ईटीवी भारत की टीम जब वहां पहुंची तो कैमरा देखकर हंगामा कर रहे जवान शांत हो गए. होमगार्ड के जवानों के हंगामे को लेकर जब कमांडेंट से संपर्क साधा गया और उनसे जानने और सवाल पूछने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने ईटीवी भारत का कैमरा देखते ही मुंह छुपाने लगे. उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. जामताड़ा गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में होमगार्ड्स से ड्यूटी देने के नाम पैसा लेने का आरोप कमांडेंट पर आए दिन लगते रहता है. होमगार्ड के जवानों द्वारा आए दिन ड्यूटी देने के नाम पर पैसा लेने को लेकर हंगामा होते रहते हैं. इससे पहले होमगार्ड से पैसा वसूली करने के आरोप में दुमका निगरानी विभाग द्वारा एक को गिरफ्तार किए जाने की घटना घट चुकी है.
Last Updated : Feb 22, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details