झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संथाल की 18 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर उतरी बीजेपी, जन आशीर्वाद यात्रा में हुंकार भरेंगे अमित शाह - अमित शाह हुंकार भरेंगे

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने संथाल परगना में पूरी ताकत झोंक दी है. जेएमएम के गढ़ में सेंधमारी के लिए 18 सितंबर को बीजेपी जामताड़ा में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन कर रही है. जहां से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हुंकार भरेंगे.

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Sep 15, 2019, 9:40 AM IST

जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने संथाल परगना में पूरी ताकत झोंक दी है. संथाल परगना की 18 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाने के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. संथाल के 18 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ 18 सितंबर से बीजेपी जामताड़ा से चुनावी शंखनाद करेगी.

देखें पूरी खबर

बीजेपी ने झोंकी संथाल में पूरी ताकत
18 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक मुख्यमंत्री रघुवर दास संथाल के सभी विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा करेंगे. जिसकी शुरुआत जामताड़ा से होगी, जहां देश के गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हुंकार भरेंगे और जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इसे लेकर जामताड़ा में संथाल परगना बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी हुई और भावी रणनीति भी तैयार की गई. बीजेपी का कहना है कि संथाल परगना में बीजेपी जीत हासिल करेगी. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक मुख्यमंत्री रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत जामताड़ा से करेंगे. वे संथाल परगना के लोगों से आशीर्वाद लेंगे और इस यात्रा का समापन जामताड़ा जिले के करमाटांड़ में होगा.

ये भी पढ़ें-सुप्रियो भट्टाचार्य ने रघुवर सरकार पर लगाया आरोप, कहा- नए ट्रैफिक नियम पर सरकार कर रही है राजनीति

नहीं गलेगी संथाल में बीजेपी की दाल
बता दें कि संथाल परगना जेएमएम का गढ़ रहा है, जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी संथाल में जेएमएम के किले को धवस्त करने में लगी हुई है और जामताड़ा सीट से कांग्रेस को भी हटाने में लगी है. इस पर जेएमएम का कहना है कि बीजेपी कुछ भी कर ले संथाल में उनकी कोई दाल नहीं गलने वाली है. जेएमएम के बदलाव यात्रा से निश्चित रूप से बदलाव आएगा. इधर, जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा सीट कांग्रेस की है, इसे खून-पसीने से पाया गया है और इस सीट को कोई छीन नहीं सकता.

8 बीजेपी, 10 पर विपक्ष का कब्जा
बता दें कि संथाल परगना की 18 विधानसभा सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है,10 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी सभी सीटों पर जीत को लेकर अभी से ही ताल ठोक रही है. जबकि विपक्ष बीजेपी के मंसूबे पर पानी फेर रहा है, अब देखना है कि भाजपा संथाल की कितनी सीटों पर जीत हासिल कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details