जामताड़ा:टोटेमिक कुड़मी जनजाति समाज के लोगों ने कुड़मी जनजाति (Totemic Kurmi Kudmi tribal) को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग तेज कर दी है. इसे लेकर टोटेमिक कुड़मी जाति के लोग धरना प्रदर्शन कर जोरदार आंदोलन कर रहे हैं. जामताड़ा में इन लोगों ने अपनी मांग को लेकर जिला के उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही उन्होंने अपनी मांग को लेकर आने वाले 20 सितंबर को पूरे झारखंड में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम करने का ऐलान (Rail blockade on 20 September) किया है.
आंदोलनरत हैं टोटेमिक कुड़मी जनजाति के लोग, 20 सितंबर को रेल चक्का जाम का किया ऐलान - ETV Bharat
जामताड़ा में Totemic Kudmi tribal अपनी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर लगतार आंदोलन कर रहे हैं. इस बार उन्होंने जामताड़ डीसी को मांग पत्र सौंपा है. साथ ही उन्होंने 20 सितंबर को रेल चक्का जाम का भी ऐलान किया है.
कुड़माली भाषा को प्राथमिकता देने की मांग: टोटेमिक कुड़मी जनजाति समाज के लोगों ने कहा है कि वे लंबे अर्से से अपनी जाति के अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन, उनकी जाति को आज भी अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने जामताड़ा सहित पूरे संथाल परगना में कुड़माली भाषा को प्राइमरी स्टेज में पढ़ाए जाने की मांग भी है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो 20 सितंबर को पूरे राज्य में रेल चक्का जाम कर दिया जाएगा.