जामताड़ा: लॉकडाउन में देश के दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों की वापसी शुरू हो गई है. जामताड़ा में भी कोटा में पढ़ रहे छात्रों की घर वापसी हुई. देर रात राजस्थान के कोटा से धनबाद स्पेशल ट्रेन से छात्र झारखंड पहुंचे. झारखंड के छात्र-छात्राओं में कुल 31 छात्र छात्राओं को जामताड़ा लाया गया, जिन्हें सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया.
देर रात राजस्थान के कोटा से जामताड़ा के छात्र-छात्रा पहुंचे. कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्र जो लॉकडाउन में फंस गए थे उन्हें स्पेशल ट्रेन से झारखंड लाया जा रहा है.
इसी कड़ी में कोटा से लॉकडाउन में फंसे संथाल परगना और झारखंड के छात्र छात्राओं को लेकर स्पेशल ट्रेन रविवार शाम धनबाद स्टेशन पहुंची, जहां से जामताड़ा के 31 छात्रों को जिला प्रशासन द्वारा देर रात लाया गया.