झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपहृत युवक को जामताड़ा पुलिस ने मधुपुर स्टेशन से सकुशल किया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार - Narayanpur Police Station

फर्जी साइबर पुलिस बन कर युवक को अगवा करने के मामले का जामताड़ा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर (Jamtara Police Recovered Kidnapped Youth Safely) मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Four Accused Arrested
Four Accused Arrested

By

Published : Nov 28, 2022, 8:16 PM IST

जामताड़ा: नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव में 26 नवंबर की देर रात एक युवक का अपहरण किया गया था. मामले में सोमवार को जामताड़ा पुलिस को सफलता मिल गई है. पुलिस ने अपहृत युवक को मधुपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर (Jamtara Police Recovered Kidnapped Youth Safely) मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में पेड़ से लटकती विवाहिता की लाश मिलने से सनसनी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

फर्जी साइबर पुलिस बनकर युवक काे किया था अगवाः आरोपियों ने फर्जी साइर पुलिस बनकर आलम अंसारी नामक युवक को अगवा किया था. चार लोगों ने खुद को साइबर पुलिस बता कर घर पहुंचे और युवक को उठा ले गए (Kidnaped Young Man By Telling Cyber Police) थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस रेस हो गई. लगातर जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है.



युवक को अपहर्ताओं के साथ पुलिस ने किया बरामदःपुलिस ने छापेमारी के दौरान अपहृत युवक को मधुपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया और मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में रशीद अंसारी, सद्दाम अंसारी, नसीम अंसारी आदि (Four Accused Arrested) हैं. इनके पास से पुलिस ने कांड में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल भी जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपियों के द्वारा युवक को अगवा कर पैसे की मांग की जा रही थी. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और उन तक पहुंचने में सफल रही.


नारायणपुर थाना में पुलिस ने दी जानकारीःइस संबंध में नारायणपुर थाना में पुलिस ने बताया कि 26 नवंबर की रात भागबांध गांव में कुछ अपराधी फर्जी साइबर पुलिस बनकर आए थे और आलम अंसारी नाम के युवक को अपने साथ ले गए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की और मधुपुर रेलवे स्टेशन से आरोपियों के साथ युवक को बरामद किया गया.

एसडीपीओ ने कहाःइस संबंध में जामताड़ा एसडीपीओ संजय तिवारी ने कहा कि मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के विरूद्ध नारायणपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही चारों आरोपियों को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details