झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक किया बरामद, वाहन चालक मौके से हुआ फरार - Jharkhand news

जामताड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस का मानना है कि विस्फोटक पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था. हालांकि इसे कहां खपाया जाना था इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

police recovered huge amount of explosives
police recovered huge amount of explosives

By

Published : Jun 2, 2022, 5:58 PM IST

जामताड़ा:मिहिजाम थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस ने करीब 7 क्विंटल जिलेटिन तार और 16 बंडल जिलेटिन के छड़ बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर चितरंजन-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बेवा गांव के पास एक वाहन से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह में कई अवैध अभ्रक खदान पर डोजरिंग, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद



जानकारी के अनुसार, जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने पश्चिम बंगाल से आ रही एक गाड़ी का पीछकर उसमें से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. गाड़ी से करीब 7 क्विंटल जिलेटिन तार और 16 बंडल जिलेटिन के छड़ बरामद किए गए हैं. गाड़ी से विस्फोटक पदार्थ पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस विस्फोटक को कहां खपाया जाना था.

देखें वीडियो

इस पूरे मामले को लेकर जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन्होंने बंगाल के तरफ से आने वाले एक गाड़ी का पीछा किया और बेवा गांव के पास जाकर सुमो गाड़ी को पकड़ लिया गया. हालांकि इस दौरान चालक फरार हो गया. गाड़ी की छानबीन की गई तो उसमें से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने गाड़ी के मालिक समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details