नशा खुरानी गिरोह की जानकारी देते जामताड़ा एसपी पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी जामताड़ा:खाने में नशा देकर रेल यात्री को बेहोश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यात्री रामचंद्र राय रांची पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत है. रांची से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से बिहार जा रहे थे. इसी क्रम में नशा-खुरानी गिरोह का शिकार हो गए. जांच के क्रम में चार साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये जानकारी पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी ने दी. एसपी ने लोगों से अपील की है कि कोई यात्रा के दौरान किसी अनजान से खाना या पानी नहीं लें.
ये भी पढ़ें:जामताड़ा में दिल्ली और एमपी पुलिस की कार्रवाई, प्रोफेसर समेत हत्थे चढ़े तीन साइबर अपराधी
पुलिस ने चार साइबर अपराधी को पकड़ा जो नशा खुरानी गिरोह का सदस्य निकला. पकड़े गए साइबर अपराधी ट्रेन में नशा खिलाकर यात्री को बेहोश कर सारा सामान लूट लेते थे. एटीएम कार्ड, मोबाइल से साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे. पुलिस की सूचना मिलने पर कार्रवाई की तो मामले का खुलासा हुआ. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस और जिला पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन में यात्रियों को नशा खिलाकर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
पुलिस ऐसे पहुंची आरोपियों तक:रांची में पदस्थापित पुलिसकर्मी रामचंद्र राय को ट्रेन में यात्रा के दौरान नशा खिलाकर बेहोशी की हालत में एटीएम और सारा सामान लूट लिए थे और एटीएम और मोबाइल से साइबर अपराध को अंजाम दिया था. बताया जाता है कि पीड़ित रामचंद्र राय पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से रांची से छुट्टी लेकर अपने गांव बिहार जा रहे थे. घर वालों ने इसकी सूचना रेल थाना को दी थी. बताया जाता है कि रेल थाना की पुलिस को मोबाइल का लोकेशन जामताड़ा मिलने पर इसकी सूचना जिले की पुलिस को दी गई. पीड़ित पुलिसकर्मी बेहोशी की हालत में पटना अस्पताल में इलाजरत मिले.
इनकी हुई गिरफ्तारी:जांच के क्रम में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र से विशाल मंडल और अनिल मंडल को पुलिस गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ के क्रम में दो और साइबर अपराधी लोचन मंडल और कृष्णा मंडल को भी पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में खुलासा हुआ की पकड़े गए चारों अपराधी पीड़ित पुलिसकर्मी को नशा खिलाकर उनके सारे सामान और पैसे लूट लिया था और साइबर ठगी भी कर ली थी. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से कुल 18 मोबाइल 23 सिम और नगद 54 500 रुपये बरामद किए है. इसके पीड़ित पुलिसकर्मी के पैन कार्ड, एटीएम कार्ड भी बरामद करने में पुलिस सफल रही है.