जामताडा: मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेदिया गांव में दो एकड़ खेत में लगे पोस्ता की फसल को पुलिस ने नष्ट किया है. इस दौरान पुलिस ने एक किसान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किसान से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. हालांकि, पांच आरोपी फरार हो गए हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
जामताड़ा पुलिस ने 2 एकड़ खेत में लगे पोस्ता की फसल को किया नष्ट, एक किसान गिरफ्तार
जामताड़ा पुलिस ने पोस्ता की फसल को नष्ट किया है. मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेदिया गांव में करीब दो एकड़ खेत में पोस्ता की फसल लगाई गई थी. इस फसल को पुलिस ने नष्ट कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःपोस्ता की खेती के साइड इफेक्ट, मुकदमों का दंश झेल रहे ग्रामीण, 400 से अधिक लोग जा चुके हैं जेल
जामताड़ा एसपी को सूचना मिली थी कि कुशवेदिया गांव में पोस्ता की खेती की जा रही है. इस सूचना के आधार पर मिहिजाम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठीत की गई. इस टीम ने गांव पहुंचकर कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि कुशबेदिया गांव में कई लोगों ने करीब 2 एकड़ खेत में पोस्ता की फसल लगाया था, जिसे नष्ट किया गया. जामताड़ा एसडीपीओ आनंद ज्योति ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम रोहित गोराई है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जिसमें कई लोगों के नाम का खुलासा हुआ है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
एसडीपीओ ने बताया कि कुशबेदिया गांव में पोस्ता की खेती को लेकर पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित की. यह टीम सूचना का सत्यापन किया. इसके बाद कार्रवाई की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि पोस्ता की खेती किसके दिशा-निर्देश और किसके संरक्षण पर किया जा रहा था. इसकी भी तहकीकात किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.