झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamtara News: नियमों को ताक पर रख कर लगाई जा रही मांस-मछली की दुकान, लोगों ने किया विरोध

जामताड़ा में मांस-मछली की दुकान जहां-तहां लगा देने पर लोगों ने आपत्ति जताई है. लोगों का कहना है कि जगह निर्धारित होने के बाद भी दुकानदार मनमानी कर रहे हैं.

Jharkhand News
जामताड़ा में मछली दुकानदारों से लोग परेशान

By

Published : May 14, 2023, 2:20 PM IST

Updated : May 14, 2023, 7:25 PM IST

देखें वीडियो

जामताड़ाःशहर में मांस-मछली की दुकान निर्धारित कर दी गई है. बावजूद दुकानदार मनमाने तरीके से जहां-तहां दुकान लगा दे रहे हैं. इससे आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर कर के वैसे स्थानों पर लोगों की समस्या बढ़ जाती है, जहां पूजा-पाठ का स्थान हो या कोई मंदिर हो. आम लोगों की मांग है कि ऐसे दुकानदारों पर नकेल कसी जाए. जिससे वे एक नियत जगह पर ही दुकान लगा सके.

ये भी पढ़ें:Jamtara: गांव में पेयजल की विकराल समस्या, दूषित पानी से प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण

जामताड़ा जिला मुख्यालय में नियम कानून को ताक में रखकर जहां-तहां मीट मछली का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. मुख्य सड़क के किनारे, चौक-चौराहे पर मीट मछली का अवैध रूप से दुकान लगाकर कारोबार किया जा रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. खासकर गायत्री परिवार, धार्मिक जागरण संकीर्तन कमेटी आदि समाज के लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

जामताड़ा जिला मुख्यालय जहां जिला प्रशासन के मुखिया रहते हैं. नगर पंचायत के सभी पदाधिकारी मौजूद रहते हैं. वहीं प्रशासन और वरीय पदाधिकारी के नाक के नीचे नियम कानून को ताक में रखकर मुख्य सड़क के किनारे चौक चौराहों पर मीट मछली की दुकान लगाकर बिक्री की जा रही है. ना कोई नियम का ख्याल रखा जा रहा है ना किसी की भावना का. सड़क के किनारे जहां-तहां मछली का बाजार लगाकर लोग मछली बेच रहे हैं.

इसे लेकर जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने प्रशासन से जहां-तहां सड़क के किनारे चौक चौराहा पर मांस मछली की दुकान लगाने वालों के लिए एक निश्चित जगह निर्धारित करने की मांग की है. कहा कि आमजनों की श्रद्धा और विश्वास का ख्याल रखा जाए.

Last Updated : May 14, 2023, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details