जामताड़ा: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष (Congress Working President) और विधायक इरफान असारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. विधायक ने कोरोना में मारे गए लोगों का गलत आंकड़ा दिखाने और आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि बीजेपी ने गलत आंकड़ा (Wrong Figure) दिखाकर लोगों को गुमराह किया है.
इसे भी पढ़ें-Doctors Day: कोरोना मरीजों की सेवा करते अपने जीवन की आहुति देने वाले डॉक्टर के परिजनों की चीत्कार, सुनिए सरकार
सही आंकड़े पेश करेगी कांग्रेस
विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने हाल ही में ये दावा किया है कि कांग्रेस गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचकर सही आंकड़े पेश करेगी. साथ ही कोरोना से अपनी जान गंवा चुके लोगों के परिजनों को 5,00,000 मुआवजा देने की मांग की. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जो नुकसान हुआ है, उसे दिलाने के लिए ही कांग्रेस पार्टी ने सही आंकड़ा जुटाने को लेकर पूरे देश भर में कार्यक्रम चलाया है. केंद्र सरकार को मुआवजा (Compensation) देना होगा. विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि मृतक के परिजनों को उनका मुआवजा मिले.
आउटरीच अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ
विधायक इरफान अंसारी जामताड़ा आवास पर कांग्रेस (Congress) की ओर से पूरे देश भर में शुरू किए जा रहे आउटरीच अभियान कार्यक्रम (Outreach Campaign) का शुभारंभ को लेकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) और बीजेपी के खिलाफ गांव-गांव तक कांग्रेस अपनी पहुंच बनाएगी और आने वाले समय में केंद्र से भी बीजेपी की सरकार (BJP Government) को उखाड़ फेंकेगी.