जामताड़ा: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने (Jamtara MLA Irfan Ansari) भाजपा पर निशाना साधते हुए सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एक और हूल करने का आह्वान किया है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि झारखंड राज्य आदिवासियों और मूलवासियों के लिए बना है. आदिवासी मूलवासी की भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जामताड़ा में हूल दिवस के मौके पर शहीद सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने क्रांति का आह्लान किया.
इसे भी पढ़ें- हूल दिवस पर शहीद सिदो कान्हू को दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, आला नेताओं ने वीर सपूतों को किया याद
30 जून को हूल दिवस के मौके पर (Hul Diwas in Jamtara) जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने झारखंड में सांप्रदायिक शक्तियों के विरूद्ध एक और हूल करने का आह्वान लोगों से किया है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जिस तरह अमर शहीद सिदो कान्हू ने आदिवासी समाज संस्कृति, जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी, अंग्रेजों के सामने नहीं झुके. उसी तरह से झारखंड में सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एक और क्रांति करने की आवश्यकता है. इसके लिए विधायक इरफान अंसारी ने सभी से संकल्प लेने को कहा.
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी विधायक ने कहा कि झारखंड अलग राज्य यहां के आदिवासियों मूलवासियों के लिए बना है. यहां के आदिवासी मूलवासी की भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आदिवासी चुने हुए जनप्रतिनिधि आदिवासी मुख्यमंत्री को अपमानित करने का काम किया जा रहा है. विधायक ने भाजपा पर निशाना साधा (Irfan Ansari targeted BJP) और हूल दिवस के मौके पर संथाल आदिवासी समाज से भाजपा को खदेड़ने का आह्वान किया. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी 30 जून को हूल दिवस के मौके पर जामताड़ा में विभिन्न क्षेत्रों में संथाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.